
मोगाः पंजाब सरकार और पुलिस द्वारा धार्मिक और शादी समारोह में हथियार ले जाने और फायरिंग करने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया हुआ है। लेकिन उसके बावजूद शादी समारोह में फायरिंग करने की घटनाएं सामने आ रही है। दरअसल, अकसर ही शादी समारोह में कुछ लोग अपने असलहे से हवाई फायरिंग कर देते है, जिसका कई जगह पर नुकसान भी देखने को मिलता है।
View this post on Instagram
ऐसा ही एक मामला आया है गांव फतेहगढ़ पंजतूर से सामने आया है, जहां शादी समारोह में एक युवक ने हवाई फायरिंग की। युवक द्वारा हवाई फायरिंग करने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिसके बाद पुलिस ने वायरल हो रही वीडियो पर एक्शन लेते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है। वायरल वीडियो में साफ दिखाई देता है कि शादी समारोह में डीजे चल रहा है और युवक अपने हथियार से हवाई फायरिंग कर रहे है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने करवाई करते हुए सुखमन सिंह को गिरफ्तार करके अगली करवाई शुरू कर दी है।