
चंडीगढ़ः मशहूर पंजाबी गायिका सुनंदा शर्मा से हुई धोखाधड़ी मामले में पुलिस ने पिंकी धालीवाल को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन इस धोखाधड़ी का मामला मीडिया में आने के बाद अन्य पंजाबी कलाकर भी सुनंदा शर्मा के हक में उतर आए है। हाल ही में श्री बराड़ ने धोखाधड़ी को लेकर खुलासा किया था, जिसमें गायक ने कहा था कि उसके साथ भी यह धोखाधड़ी हो चुकी है। जिसके लिए उसने आवाज भी उठाई थी, लेकिन उसकी आवाज को दबा दिया गया। वहीं इस मामले ने अब तूल पकड़ ली है।
जिसके चलते एक के बाद एक कलाकार धोखाधड़ी के शिकार होने को लेकर सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात रख है। जहां सुनंदा शर्मा के हक में पंजाबी इंडस्ट्री मशहूर कलाकार गायक गुरप्रीत घुग्गी सामने आए, वहीं श्री बराड़, काका, सोनम बाजवा और हिमांशी खुराना ने भी सुनंदा का समर्थन किया है। इस मामले को लेकर पंजाबी गायक काका ने पोस्ट में सुनंदा के समर्थन में लिखा, “मैंने सोचा कि बस मुझे ही लूटा जा रहा है, अब पता चला कि यहां कितने लोगों की रोटी छिनी जा रही है और फिर ये कहते हैं कि रोटी कमाई जा रही है। अभी इस केस में और भी परतें खुलने वाली हैं।” साथ ही, अभिनेत्री सोनम बाजवा ने आगे आकर कहा कि “सच्चाई की ही जीत होती है।”
सुनंदा शर्मा के समर्थन में आगे आई पंजाबी अभिनेत्री हिमांशी खुराना ने कहा, “मेरे साथ भी 2017 में यही कुछ हुआ था। मैं रोती रही और काम की भीख मांगती रही। मैंने बिना पैसे के 7 महीने तक काम किया। मैंने चुपचाप अपनी लड़ाई लड़ी। ये हमारे साथ माइन्ट गेम खेलते हैं। पंजाब में हर दूसरे कलाकार की यही कहानी है।” इसके साथ ही, पंजाबी गायक बब्बू मान भी सुनंदा शर्मा के हक में सामने आए हैं। उन्होंने कहा, “मुश्किल भरे समय में मैं तेरे साथ हूं। घबराना नहीं, दबना नहीं है।”