
बरनालाः जिले में पुलिस प्रशासन द्वारा बड़ी संख्या में कर्मचारियों के साथ दवाइयों की दुकानों में जाकर चेकिंग की जा रही है। वहीं बीते दिनों से कई दवाईयों की दुकानों पर की जा रही चैकिंग के विरोध में आज जिला केमिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर केमिस्टों ने अपनी दुकानों को बंद करके सांकेतिक हड़ताल की है।
एसोसिएशन के जिला प्रधान नरिंदर अरोड़ा ने कहा कि वे पंजाब सरकार की नशों के खिलाफ मुहिम का पूरा समर्थन करते हैं और सहयोग देने के लिए भी तैयार हैं, लेकिन जिस तरीके से बड़ी संख्या में पुलिस कर्मचारियों द्वारा दवाइयों की दुकानों में जाकर दुकानदारों को परेशान किया जा रहा है, एसोसिएशन इसका सख्त विरोध करती है। उन्होंने कहा कि आज दोपहर 1 बजे तक जिला बरनाला के सभी केमिस्ट अपनी दुकानों को बंद रखेंगे और डिप्टी कमिश्नर तथा जिला पुलिस मुखी बरनाला को मांग पत्र दिया जाएगा।