
जालंधर,ENS: थाना बस्ती बावा खेल के अधीन आते इलाके में लूट की वारदात में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से सोने का लाकेट बरामद किया है। मामले की जानकारी देते हुए ACP हर्षदीप सिंह ने बताया कि 6 मार्च को लूट की घटना में पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर नंबर 50 के तहत धारा 304(2), 3 (5) बीएनएसएटी पुलिस थाना बस्ती बावा खेल में मामला दर्ज किया गया था। जिसमें पीड़ित वैजिंदर कुमार चौरसिया निवासी सर्जिकल कॉम्प्लेक्स के रहने वाले ने बयान दर्ज करवाए थे कि 03 मार्च की दोपहर कपूरथला रोड पर अपनी एक्टिवा को मरम्मत के लिए छोड़ने के बाद जब वह घर जा रहा था, तभी मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों ने उसे बूटी कॉलोनी के पास रोका। संदिग्धों ने उसे धमका कर उसका सोने का लाकेट लेकर फरार हो गए।
उन्होंने कहा कि जांच के दौरान, उनकी टीम ने घटना की जांच के दौरान, उनकी टीम ने घटना में शामिल दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान मुकेश झा पुत्र उमेश निवासी जैना कॉलोनी, बस्ती शेख, और ब्रिजेश पुत्र महेंद्र कुमार निवासी कोट मोहल्ला, बस्ती शेख, जालंधर के रूप में हुई है।