
जालंधर, ENS: सिख तालमेल कमेटी की ओर से आज नगर निगम दफ्तर के बाहर शिरोमणि अकाली दल के पूर्व प्रधान सुखबीर बादल का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया गया। उन्होने कहा कि श्री केशगढ़ साहिब के नए जत्थेदार के तौर पर ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज की दस्तारबंदी किए जाने के विरोध को लेकर सुखबीर बादल का आज पुतला फूंका गया है। सुखबीर बादल को कई भी सिख जत्थेबंदी माफ नहीं करेंगी।
अन्य सिख व्यक्ति ने कहा कि बादल परिवार ने जिस तरह से श्री अकाल तख्त साहिब की मान मर्यादा और श्री केसगढ़ साहिब की मान मर्यादा सहित सिख भाईचारे को ठेस पहुंचाई है। उसको लेकर आज प्रत्येक सिख के मन में रोष पाया जा रहा है। इसी को लेकर आज सिख तालमेल कमेटी की ओर से सुखबीर बादल का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि श्री अकाल तख्त के साथ जो भी टक्कर लेंगा उसे खामियाजा भुगतना पड़ेगा। श्री अकाल तख्त ने जो फैसला किया है, वह सुखबीर बादल को मंजूर नहीं है, जिसके रोष में आज सुखबीर बादल के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है।