
करीब एक लाख दस हजार जुर्माना लगाया
ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना के अंतर्गत आते गगरेट बैरियर पर एक व्यापारी बिना बिल के निजी गाड़ी में सोना व चांदी ले जाते हुए आबकारी विभाग की टीम ने पकड़ा ।
इस व्यापारी से 13 लाख 12 हज़ार का सोना व 5 लाख 34 हज़ार की चांदी पकड़ी गई है। व्यापारी बिल दिखाने में असमर्थ रहा, जिसके चलते इस व्यापारी पर एक लाख, दस हज़ार सात सौ साठ रुपए का जुर्माना विभाग द्वारा किया गया है । गगरेट बैरियर पर तैनात इंस्पेक्टर रश्मि चौहान ने बताया कि निजी गाड़ी की तलाशी पर सोना व चांदी पकड़ी गई थी। जिस पर विभागीय नियमों के तहत जुर्माना लगाया गया है। यह सोना व चांदी होशियारपुर से हमीरपुर को ले जा रहे थे ।वहीं विभाग के सहायक आयुक्त विनोद कश्यप ने कहा कि गगरेट बैरियर पर इंस्पेक्टर रश्मि चौहान व उनकी टीम ने बिना बिल के सोना चांदी बरामद किया जिस पर जुर्माना लगाया गया है।