
चंडीगढ़ः सेक्टर 52 में प्राइवेट बसें अक्सर यूपी और बिहार के यात्रियों को ले जाने के लिए अक्सर खड़ी रहती हैं। वहीं बस पर हमला करने की एक घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में एक वोल्वो बस यात्रियों को ले जा रही थी, इस दौरान दूसरी बस के चालक के साथ उसका झगड़ा हो गया। आरोप है कि गुस्से में आकर उनकी बस में कुछ यात्री उसने बिठा दिए, जिसको लेकर दोनों के बीच बहसबाजी शुरू हो गई। दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि एक परिवहन सेवा के 10 से 15 लोगों ने दूसरी परिवहन सेवा की बसों पर तेजधार हथियारों के साथ हमला कर दिया।
View this post on Instagram
इस घटना की वीडियो भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता हैकि हमलावारों द्वारा बस में जमकर तोड़फोड़ की जा रही है। इस घटना में ड्राइवर के साथ भी मारपीट की गई। यह वीडियो चार दिन पुराना बताया जा रहा है। वहीं घटना को लेकर बस के ड्राइवर हरजिंदर सिंह से बातचीत की गई, तो उन्होंने कहा कि मामले को लेकर चंडीगढ़ पुलिस को शिकायत दे दी गई है, लेकिन 4 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। जिसको लेकर पीड़ित ने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है।