
आगराः फेसबुक लाइव पर एक BJP कार्यकर्ता की ओर से सुसाइड का प्रयास किया। वीडियो देखते ही 500 मीटर दूर बैठे दोस्त ने भागकर उसे फंदे से उतारा। जिसे जिला अस्पताल ICU में भर्ती कराया गया है। भाजपा नेता के 2 वीडियो सामने आए है। जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार चाचा और चाची को ठहराया। चाचा ने 2 लाख रुपए लेकर मेरी 2 शादी करवाई। दोनों में FIR हुई है। चाचा-चाची ने मेरी जिंदगी खराब कर दी। घटना रविवार रात नाई मंडी थाना क्षेत्र की है।
पुलिस ने बताया कि नाई मंडी निवासी भाजपा कार्यकर्ता अमित जैन (34) केबल का काम करता है। वह अपने पापा-मम्मी के साथ रहता है। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। अमित ने रविवार रात फेसबुक पर लाइव आकर सुसाइड की कोशिश कर रहा था। उसके घर से 500 मीटर दूर स्कूल के पास बैठे उसके दोस्त ने वीडियो देखा। भागकर अमित के घर पहुंचा। देखा तो अमित कमरे में फंदे से लटका था। उसे तुरंत उतारकर ऑटो से जिला अस्पताल ले गया।
सुसाइड का पहला वीडियो 2 मिनट 34 सेकेंड का है। इसमें अमित जैन रविवार रात 9 बजे फेसबुक पर लाइव आकर गमछे को पंखे से बांध रहा है। उसने कहा- मैं अपने चाचा और चाची से बहुत परेशान हूं। मैं आज से ज्यादा कभी इतना परेशान नहीं रहा। मुझे मेरे चाचा ने जीते जी मार डाला। चाचा ने मेरी 2 बार शादी कराई। दोनों बार इलाहाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
मेरी मौत के जिम्मेदार मेरे चाचा-चाची हैं। उन्होंने ने मेरी जिंदगी खराब कर दी। दिनकर जैन और मनीषा जैन ने मेरी जिंदगी बिल्कुल खराब कर दी। वह हर समय मेरा घर बिगाड़ने के लिए जिम्मेदार रहे। मेरे चाचा ने मुझसे दो लाख रुपए ले लिए। ये नहीं देखा कि यह मेरा भतीजा है।