
स्पोर्ट्सः भारत ने आखिरकार 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत ही लिया। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। इस जीत की पीछे टीम इंडिया के 3 बड़े कारण रहे।
न्यूजीलैंड को 252 पर समेटना
न्यूजीलैंड ने अच्छी शुरुआत की थी। विल यंग और रचिन रविंद्र ने पहले विकेट के लिए 57 रन तेजी से बनाए। लेकिन वरुण चक्रवर्ती द्वारा पहले विकेट लेने के बाद कुलदीप यादव ने रचिन रवींद्र (37) और केन विलियमसन (11) को जल्दी आउट कर कीवी टीम पर दबाव बना दिया। भारतीय स्पिनर्स के शानदार प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 252 पर रोक दिया।
भारत की रिकॉर्ड साझेदारी
252 का पीछा करते रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने रिकॉर्ड साझेदारी की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 105 रन जोड़े। ये चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास के फाइनल में पहले विकेट के लिए खेली गई तीसरी शतकीय साझेदारी हैय़ इसके सहारे टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए काफी हद तक अपने मिडिल आर्डर बल्लेबाजों पर दबाव को कम किया।
भारत का मजबूत मिडिल आर्डर
रोहित-शुभमन द्वारा अच्छी साझेदारी के बावजूद भारत 3 विकेट खोने के बाद दबाव में आ गई थी। लेकिन मिडिल आर्डर में हर मैच में अच्छी पारी खेल रहे श्रेयस अय्यर ने महत्वपूर्ण 48 रन बनाए। उनके साथ अक्षर पटेल ने 29 रनों की छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारी खेली। हार्दिक पांड्या ने भी 18 गेंदों में 18 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत के करीब लेकर गए। केएल राहुल ने नाबाद 34 रनों की पारी खेली।