
अमृतसरः पंजाब में आए दिन गोलियां चलने की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं ताजा मामला पुलिस थाना सुलतानविंड के इलाके कोट मित्त सिंह से सामने आया है, जहां कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चलाई गोलियां चलाई गई। गोलियां चलने से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। वहीं घटना के संबंध में थाना सुलतानविंड के ड्यूटी अधिकारी एएएआई विक्रमजीत सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा इलाके में लगे कैमरों की जांच की जा रही है और गोलियां चलाने वाले व्यक्तियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। हालांकि गोली लगने से कोई घायल नहीं हुआ है।