
बठिंडा: मानसा रोड पर कोट फता के नजदीक Scorpio और Tractor-Tralley के भिड़ने की खबर है। जानकरी के मुताबिक हादसा इतना भयानक था कि दोनों वाहन चकनाचूर हो गए। इस हादसे मे कोई जनि नुकसान तो नहीं हुआ। लेकिन गाड़ी मे सवार 6 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती करवाया गया है।
Punjab News: Scorpio और Tractor-Trolley में हुई भिड़ंत, 6 घायल, देखे वीडियो#accident #car #tractor #HighWay pic.twitter.com/yFWwYOhtL3
— Encounter India (@Encounter_India) March 9, 2025
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार Scorpio गाड़ी जा रही थी। इस दौरान चालक ने ट्रैक्टर- ट्रॉली को मोड़ दिया। जिस कारण गाड़ी ट्रैक्टर से भीड़ गई। जिसके बाद ट्रॉली का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।