
बद्दी/सचिन बैंसल: हिमाचल प्रदेश – मातृवंदना संस्थान, शिमला के तहत जिला नालागढ़ द्वारा मातृवंदना जागरण मासिक पत्रिका के विशेषांक एवं दिनदर्शिका का विमोचन समारोह महाराणा प्रताप नगर बद्दी में भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस अवसर पर माननीय जिला संघचालक महेश कौशल विशिष्ट अतिथि और प्रतिंद्र नाथ भनोट अधिवक्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में हरि राम धीमान साहित्य कला मंच सदस्य समारोह में शामिल हुए।
कार्यक्रम का प्रारंभ भारतमाता प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन से प्रारंभ हुआ गजेंद्र द्वारा मातृवंदना पत्रिका के विशेषांक की विशेषताओं और उद्देश्य पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि द्वारा इस कार्य को समाज उत्थान संस्कृति निर्माण में अहम भूमिका निभाने व वैचारिक स्थायित्व के लिए आवश्यक कार्य बताया ।इस दौरान मुख्य वक्ता हरि राम ने विशेषांक में प्रकाशित हिमाचल प्रदेश की संघ यात्रा की जानकारी साझा करते हुए संघ के सामाजिक एवं सांस्कृतिक योगदान पर अपने विचार व्यक्त किए।
समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आए गणमान्य व्यक्तियों एवं माता-भगिनियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में विशेष रूप से जिला प्रचारक सौरभ कुमार,दीपक कुमार ,जिला प्रचार टोली सदस्य गजेंद्र कुमार, शास्त्री यश, शांति गौतम,कपिल शर्मा,सुमित शर्मा,गुरमेल चौधरी, परमजीत डा श्रीकांत,हरबंश राणा,यशकर नाग,राहुल कुमार,सुधांशु, पवन कुमार, गौ सेवा के नवीन रावत चंदा, कंचन,संगीता,चंद्रप्रकाश,कुलबीर आर्य,राजेश जिंदल ,रमेश कुमार आदि ने भाग लिया।
इस सफल आयोजन के लिए मातृवंदना संस्थान, जिला नालागढ़ बद्दी की पूरी टीम को बधाई दी गई एवं पत्रिका के माध्यम से समाज में जागरूकता एवं सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देने के प्रयासों की सराहना की गई।