
रूपनगर: 10 मार्च से 15 मार्च 2025 तक श्री कीरतपुर साहिब और श्री आनंदपुर साहिब में होला- मोहल्ला मनाया जा रहा है। जिसके मद्देनजर प्रशासन ने किसी अनहोनी घटना से श्रद्धालुओं को बचाने के लिए ट्रैक्टरों और ट्रकों पर स्पीकरों के इस्तेमाल पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि सभी जिलों के अधीन आने वाले पुलिस स्टेशनों के मुख्य अधिकारियों और ट्रैफिक इंचार्जों के माध्यम से ट्रक यूनियनों के प्रतिनिधियों और पंचायतों को निर्देशित जारी किए जा चुके है। कोई भी डबल डेकर ट्रक/वाहन, ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर लगे बड़े स्पीकर, मोटरसाइकिलों पर प्रेशर हॉर्न और बिना साइलेंसर वाले मोटरसाइकिल चालकों आदि को होला- मोहल्ला के दौरान श्री आनंदपुर साहिब और श्री कीरतपुर साहिब आने से पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
इसके साथ ही ट्रैफिक नियमों और कानून का उल्लंघन करने वालों पर भी कार्रवाई की जायेगी और मौके पर ही वाहनों से आवाज़ प्रदूषण करने वाले स्पीकरों को उतारकर आगे भेजा जाए।
SSP खुराना ने बताया कि होला-महल्ला मेले के दौरान देश और विदेश से आने वाली संगत को स्पीकरों की आवाज़ से होने वाली परेशानी को रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है कि मेले के दौरान किसी भी स्पीकर वाले डबल डेकर ट्रक/वाहन को रूपनगर जिले में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
साल 2023 में होला-महल्ला के दौरान एक सिख नौजवान की मौत हो गई थी, जिसका कारण ट्रैक्टर का लाउड स्पीकर था, जिसके लिए उन्होंने समूह संगतों से पुलिस प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की है। ताकि किसी भी स्तर पर अनहोनी घटना को रोका जा सके।