
ऊना /सुशील पंडित: पुलिस थाना वंगाणा के अंतर्गत आते जोगी पंगा के पास सड़क किनारे बाइक पर बैठे युवक को तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी जिससे युवक घायल हो गया जिसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया है। वहीं ने गाड़ी चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में वेक पुत्र सोम दत्त गांव टक्का ने बताया कि वह बोल में जोगीपंगा चौक से थोडा पीछे सड़क के बाई तरफ इसने अपने मोटरसाईकिल को कच्ची जगह में लगाया व मोटर साईकिल पर वैठ गया था तथा थोडी देर बाद मोटर साईकिल पर बैठे इसे गाडी संख्या ( एचपी 78 9870) के चालक ने गाडी को लापरवाही से चलाते हुए पीछे से टक्कर मार दी, और गाड़ी सहित वंगाणा की तरफ़ चला गया।
इस टक्कर में इसे चोटें आई हैं तथा क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में उपचाराधीन है। वहीं शिकायत के आधार पर पुलिस ने
नामालूम गाडी चालक के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत थाना बंगाणा में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।