
ऊना/सुशील पंडित: कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व मंत्री व प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष विरेन्द्र कंबर ने रविवार को कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र की धनेत तथा डीहर पंचायतों में पहुंच कर भाजपा कार्यकर्ताओं से बातचीत की तथा केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों के बारे में लोगों को जागरूक किया।इस मौके पर विरेन्द्र कंबर ने डीहर पंचायत के खडोह,डीहर राजपुरा,खैरियां चंबोआ चडोली कोकरा बुहाणा सहित अन्य स्थानों पर पहुंच कर लोगों की जन समस्याएं सुनी तथा संबंधित विभाग से उन समस्याओं का समाधान हल करवाने का आश्वासन दिया।
बहीं पर कुछ बुजुर्गों का कहना था कि जिस सड़क का बीड़ा आपने उठाया था अभी तक पूर्ण न हो पाया है।चाहे राजपुरा चपलाह सड़क की बात हो चाहे खैरियां सड़क अभी तक अधर में लटकी हुई हैं।बहीं पर विरेन्द्र कंबर ने लोगों को आश्वस्त किया है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान हल करवाया जाएगा।
इस मौके पर कैप्टन मलकीयत सिंह, पूर्व प्रधान डीहर बलदेव सिंह, वन विभाग से सेवानिवृत्त बीओ तिलक राज शर्मा, सेवानिवृत्त हबलदार जोगिंद्र सिंह, हरदीप सिंह,सतीश ठाकुर, सन्नी शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।