
ऊना/सुशील पंडित: दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत पड़ते श्याम लाल कॉलेज के एनसीसी वार्षिक महोत्सव ‘रक्षक 2025’ में दिल्ली हिमाचल छात्र संघ ने हिमाचल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों की सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत किया। इस महोत्सव में संघ ने हिमाचल प्रदेश का प्रसिद्ध लोकनृत्य ‘नाटी’ प्रस्तुत किया, जिसमें मंडी, कांगड़ा, चंबा, हमीरपुर, किन्नौर, ऊना , शिमला सहित प्रदेश के विभिन्न इलाकों की लोक संस्कृति को दर्शाया गया। नाटी के माध्यम से छात्र संघ ने राज्य की विविधता एवं कला संस्कृति की सांस्कृतिक धरोहर को मंच पर जीवंत किया।इस प्रस्तुति को देखकर कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथि बेहद प्रसन्न हुए और कलाकारों की सराहना की।
पुरस्कार वितरण समारोह में दिल्ली हिमाचल छात्र संघ की टीम जिसमें ईशान, आरुषि, साहिल, कृतिका, आयुष, शिखानी , ध्रुव ओर धानवी ठाकुर , को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए श्याम लाल कॉलेज द्वारा सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के आयोजकों में श्याम लाल कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर रवि नारायण कर और प्रोफेसर नचिकेता सिंह (सांध्य), सहायक एनसीसी अधिकारी कैप्टन (डॉ.) अनिल वर्मा, और डॉ. स्वाति यादव (सीटीओ) शामिल थे।
इस महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में 5 दिल्ली बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर, 1 दिल्ली गर्ल्स बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर, सूबेदार मेजर 5 दिल्ली बटालियन एनसीसी और 1 दिल्ली गर्ल्स बटालियन एनसीसी, तथा अन्य जूनियर कमिशन अधिकारी उपस्थित रहे।
इस सफल और शानदार आयोजन ने, ना केवल हिमाचल प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित किया, बल्कि श्याम लाल कॉलेज और एनसीसी के संयुक्त प्रयासों से छात्रों को एक मंच प्रदान किया, जहाँ उन्होंने अपनी कला और संस्कृति को प्रदर्शित किया।