
नई दिल्ली : जापान में रविवार को दो बार तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के तेज झटकों की वजह से अफरातफरी मच गई और लोग घरों से निकलकर भागने लगे। भूकंप की तीव्रता दोनों बार पांच से ज्यादा रही, जिसकी वजह से दोनों बार जोरदार झटके लगे। जानकारी के मुताबिक किसी तरह के जानमाल के नुकसान नही हुआ और ना ही सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है, लेकिन लग दहशत में हैं।
लोगों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है। जानकारी के अनुसार गत रात 12 बजकर 24 मिनट पर भूकंप का पहला झटका महसूस किया गया जो जापान से 19 किलोमीटर (12 मील) दूर पूर्व में आया था, जिसकी तीव्रता 5.7 मापी गई थी। वहीं भूकंप का दूसरा झटका रविवार की सुबह 5 बजकर 12 मिनट महसूस किया। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.9 मापी गई।