
संगरुर : पंजाब पुलिस नशे के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। संगरूर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इसी कड़ी में संगरूर पुलिस ने बस स्टैंड पर यात्रियों के बैग की जांच की। पुलिस ने बस स्टैंड पर पहुंची महिलाओं की भी जांच की। मीडिया से बातचीत करते हुए डीएसपी संगरूर सुखदेव सिंह ने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा नशे के खिलाफ शुरू की गई मुहिम के तहत हमारी ओर से यह चेकिंग की जा रही है।
उन्होंने नशा तस्करों को चेतावनी देते हुए कहा कि या तो वह नशा बेचने का काम बंद कर या फिर यह शहर छोड़ दें। उन्होंने कहा कि हम उन्हें इस शहर में ऐसा कोई कारोबार नहीं करने देंगे।