
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित वृंदावन में रहने वाले संत प्रेमानंद महाराज के देश और दुनियां में तमाम भक्त है। शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति हो जो प्रेमानंद महाराज को ना जानता हो। प्रेमानंद महाराज के चाहने वालों का हर दिन आश्रम श्री हित राधा केलि कुंज में तांता लगा रहता है। प्रेमानंद महाराज हर रोज रात के दो बजे पदयात्रा पर निकलते हैं, जिनकी एक झलक पाने के लिए भक्तों भीड़ लग जाती है। होली के पहले श्री हित केलि कुंज की तरफ से ऐसा ऐलान किया गया है जिसे सुनकर उनके भक्तों में मायूसी छा गई है। श्री हित केलि कुंज संस्था की तरफ से चार दिनों तक पदयात्रा नहीं निकाले जाने के ऐलान किया गया है।
बता दें कि प्रेमानंद महाराज अगले 5 दिन रात की पदयात्रा पर नहीं करेंगे। 10 से 14 मार्च तक होली की भीड़ और महाराज के स्वास्थ्य को देखते श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम की तरफ से यह फैसला लिया गया है। आश्रम प्रशासन ने अपील की है कि अगर दर्शन के लिए आ रहे हैं तो इन दिनों में न आएं। मथुरा वृंदावन में होली का उत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। यहां देश-विदेश से होली खेलने के लिए लाखों की संख्या में लोग पहुंचे हैं। वृंदावन में कल 10 मार्च को रंगभरनी एकादशी है। करीब 10 लाख श्रद्धालु रोज आ रहे हैं।