
फिरोजपुरः एक ओर जहां जिला पुलिस नशे के खिलाफ युद्ध अभियान चलाकर नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, वहीं दूसरी ओर नशा तस्करों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे पुलिस की नाक के नीचे से नशीली गोलियां चोरी कर पुलिस को सीधी चुनौती दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि जिस ओट सेंटर से चोरी हुई है वह थाने के साथ लगते सिविल अस्पताल में ही बना हुआ है। सूत्रों के अनुसार, चोरों द्वारा केवल नशीली गोलियां चुराना तथा लैपटॉप व अन्य कीमती सामान को छोड़ देना, इस मामले को संदिग्ध बना रहा है।
जानकारी देते सिविल अस्पताल गुरुहरसहाय की एसएमओ करणबीर कौर ने बताया कि अस्पताल के ओट सेंटर से हजारों नशा छुड़ाओ गोलियां चोरी हो गई हैं। पुलिस थाने की दीवार के बगल में स्थित अस्पताल के ओट सेंटर से गोलियों की चोरी क्षेत्र में काफी चर्चा का विषय बन गई है।
सीनियर मेडिकल अधिकारी करनबीर कौर ने बताया कि ओट सेंटर पर ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी जब ओट सेंटर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि अलमारी की कुंडी टूटी हुई थी और अलमारी खुली हुई थी। इस दौरान गल्बज और अन्य सामान बिखरा पड़ा था। एसएमओ ने बताया कि स्टॉक की जांच करने पर पता चला कि 8855 नशा छुड़ाओ गोलियां चोरी हो गई हैं, जिनमें से 5780 दो एमजी की तथा 3075 चार एमजी की गोलियां हैं। उन्होंने बताया कि चोर खिड़की की ग्रिल तोड़कर अंदर घुसे है। इस दौरान स्टाफ ने कहा कि उन्होंने कई बार प्रशासन से ओट सेंटर में सिक्योरिटी देने की मांग की है परन्तु हमारी मांग पूरी नहीं हुई है। उन्होंने उचित कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में जब थाना सदर प्रमुख इंस्पेक्टर जगदीप सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और चोरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।