
फिरोजपुरः एएनटीएफ और बीएसएफ ने संयुक्त अभियान चलाकर 2 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 3 किलो 39 ग्राम हेरोइन और एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया है। जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के एसपी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि उन्हें इनपुट मिला था कि सीमा पर रहने वाले कुछ नशा तस्कर पाकिस्तान से नशा मंगवाकर पंजाब और देश के विभिन्न राज्यों में नशा सप्लाई कर रहे हैं।
इनपुट के तहत बीएसएफ के साथ सीमावर्ती क्षेत्र के खुंदर उत्तर गांव के पास पाकिस्तानी सीमा पर तलाशी अभियान चलाया गया जहां से उन्हें 2 किलो 60 ग्राम हेरोइन और एक ड्रोन बरामद हुआ। इसी पर आगे काम करते हुए एएनटीएफ ने तकनीकी इनपुट की मदद से दोनों आरोपियों को ट्रेस किया और जब उन्हें गिरफ्तार किया गया तो उनके पास से करीब 700 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
पूछताछ में उन्होंने बताया कि नशीली दवाओं की पहली खेप भी उसने ड्रोन के माध्यम से पाकिस्तान स्थित नशा तस्करों से मंगवाई थी और वह पिछले कई महीनों से पाकिस्तानी तस्करों के संपर्क में था तथा पहले भी कई बार हेरोइन मंगवा चुका था।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान माछीवाड़ा के सीमावर्ती गांव निवासी जोगिंदर सिंह उर्फ जिंदर और जज सिंह के रूप में हुई है। गिरफ्तार किए गए नशा तस्करों की उम्र 24 साल और 25 साल है। आरोपियों के खिलाफ एसएएस नगर थाने में एनडीपीसी एक्ट और एयरक्राफ्ट एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है ताकि पता चल सके कि वे पाकिस्तानी तस्करों से हेरोइन की खेप मंगवाकर पंजाब और अन्य राज्यों में कितने नशा तस्करों को नशा सप्लाई करते थे ताकि नशे की इस चेन को तोड़ा जा सके।