
कपूरथला : पुलिस ने एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान दविंदर कुमार निवासी कपूरथला के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के अनुसार CIA स्टाफ ने BSNL एक्सचेंज के पास नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध युवक को पकड़ा। तलाशी में उसके पास से 32 बोर का देसी पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए।
डीएसपी परमिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी दविंदर कुमार को CIA स्टाफ के ASI जसवीर सिंह की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके उसे कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने आरोपी का दो दिन के पुलिस रिमांड हासिल किया है। डीएसपी ने बताया कि पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की संभावना है