
गुरदासपुरः जिले में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला सदर थाना के अंतर्गत गांव पुरेवाल अरायां से सामने आया है जहां, चोरों ने एक मेडिकल स्टोर को निशाना बनाया और करीब 5,000 रुपये की नकदी और हजारों रुपये की दवाइयां चुराकर ले गए। घटना के बाद दुकान मालिक ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
जानकारी देते हुए दुकान मालिक सिकंदर पाल सिंह ने बताया कि वह कमालपुर अफगाना में रहता है और पूरेवाल अरैया में पाल मेडिकल स्टोर के नाम से मेडिकल स्टोर चलाता है। उन्होंने बताया कि वह रोज की तरह रात करीब 8 बजे अपना स्टोर बंद कर घर चला गया था। अगले दिन सुबह करीब 5 बजे उस गांव के किसी व्यक्ति ने फोन पर बताया कि उसकी दुकान पर चोरी हो गई है और दुकान के शटर खुले हुए हैं। जब वे दुकान पर आया तो देखा कि चोर करीब 5 हजार रुपए नकद और 15-16 हजार रुपए की दवाइयां चोरी करके ले गए हैं। उन्होंने घटना के बाद पुलिस को सूचित कर दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।