
अमृतसरः मोहन पार्क इलाके में सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान हो चुकी है जो निहंग सिंह के बाणे में मौजूद थे। अमृतसर के डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर आलम विजे सिंह ने बताया कि 5 मार्च को शाम करीब 6 बजे एक इनोवा और स्विफ्ट गाड़ी के बीच मामूली टक्कर हुई। इस दौरान एक निहंग सिंह युवक ने दूसरे निहंग सिंह पर तलवारों से हमला कर दिया। जख्मी हालत में उसे अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। मामले में कार्रवाई करते पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पकड़े गए आरोपियों में से एक के खिलाफ 4 के करीब एनडीपीएस एक्ट और धारा 307 के मामले दर्ज हैं। इनके साथ लगभग 5 युवक मौजूद थे। जिन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दोषियों का रिमांड हासिल कर लिया गया है और अन्य पूछताछ की जा रही है ताकि बाकी दोषियों को भी गिरफ्तार किया जा सके।