
लुधियानाः गांव दीवाला में गोदाम में रह रहे मजदूरों पर नशा करने वाले व्यक्तियों ने हमला कर दिया। बचाव में आए किसान ने हवाई फायर किए। मामले में समराला पुलिस ने 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों की 2 गाड़ियों को कब्जे में ले लिया है जबकि उनके साथियों की तलाश जारी है।
पुलिस को दी शिकायत में कुलविंदर सिंह ने आरोप लगाया कि उनके गांव दीवाला में बनी गुड़ की घुलाड़ी के पास बन रहे गोदाम के बाहर दो गाड़ियां खड़ी करके तीन व्यक्ति नशा कर रहे थे। जब नशा करने वालों को रोका तो वे बहसबाजी करने लगे। 2 नौजवानों को मौके पर पकड़ लिया गया। थोड़ी देर बाद कुछ अज्ञात व्यक्ति गाड़ी में आए और शिकायतकर्ता की लेबर पर हमला कर दिया, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया।
डीएसपी तरलोचन सिंह ने बताया कि दो नौजवानों को मौके पर, जबकि उनके तीसरे साथी गुरविंदर सिंह गुरी निवासी गांव बालियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों पर हत्या के इरादे से हमले का मामला दर्ज किया गया है।