
मोगाः जीटी रोड फोकल प्वाइंट के पास सड़क क्रास कर रहे बाइक की कार के साथ टक्कर हो गई। टक्कर में दोनों बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गए। जिन्हें समाज सेवा सोसाइटी के मेंबरों ने सरकारी हस्पताल में पहुंचाया। वहीं हादसे में एक युवक की हालत गंभीर देखते उसे फरीदकोट रेफर किया जा रहा।
जानकारी अनुसार दोनों युवक फोकल प्वाइंट पर लेबर का काम करते है ओर काम समाप्त कर के गांव मनुके जा रहे थे। वही घायलों के नाम मनदीप सिंह और बुध सिंह है। वहीं समाज सेवी संस्था के मेंबर गुर्जोध सिंह ने बताया कि उन्हें फोन आया था कि एक एक्सीडेंट हुआ है। मौके पर पहुंचे तो वहां बाइक ओर कार की टक्कर हुई थी। जिसके बाद तुरंत जख्मियों को अस्पताल लेकर आए है। जानकारी अनुसार वह गांव मनुके के रहने वाले है और सड़क क्रास करते समय हादसा हुआ है।