
लुधियानाः शहर में आए दिन चोरी और लूटपाट के मामले सामने आते रहते है। ऐसे में एक का ताजा मामला लुधियाना शेरपुर रोड के नजदीक गैसपुरा रोड स्थित अंबेडकर नगर से सामने आया है। जिसमें कुछ युवकों द्वारा मोहल्ले में गुंडागर्दी का नंगा नाच दिखाया गया।
इलाका वासियों का कहना है कि 6 मार्च को पड़ोस में रहने वाले युवक की लड़ाई हुई थी । जिससे रंजिश निकालने के लिए 20 से 25 युवक तेजधार हथियार लेकर आए थे।
जानकारी देते हुए रोहित कुमार ने बताया कि वह पड़ोस में रहते विशाल नामक युवकी की लड़ाई छुडवाने गया था । इस दौरान युवक उसे धमकी दे कर चले गए। इस घटना की पुलिस में कंपलेट लिखवा कर जब वह घर पहुंचा, तो कुछ देर बाद हमलावर फिर से आए और घर पर ईट- पत्थर औऱ तोजधार हथियारों से हमला करने लग पड़े।
यह सारी घटना सीसीटीवी मे कैद हो गई । वीडियो मे देखा जा सकता है कि हमलावर घरों पर ताबड़तोड़ ईंटें और पत्थर बरसा रहे है। इस घटना से इलाके के लोगों मे दहशत का माहौल है।