
लुधियाना: जिले के फोकल प्वाइंट से बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार फेस-8 में स्थित फैक्ट्री में बॉयलर फटने की सूचना मिली है। फैक्ट्री का बॉयलर फटने से हुए धमाके में छत गिर गई। हादसा इतना भयानक है कि हादसे के दौरान फैक्ट्री के अंदर चार से अधिक मजदूरों के दब गए। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम और जेसीबी कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं। मलबे में दबे मजदूरों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।