
ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना उपमंडल बंगाणा क्षेत्र की दी रौणखर कृषि सेवा सहकारी सभा समिति का साधारण अधिवेशन आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में समिति के कोषाध्यक्ष सुखदेव ठाकुर ने शिरकत की।इस मौके पर कार्य क्रम में लगभग 650के करीब उपभोक्ताओं ने भाग लिया।
इस मौके पर सभा समिति के सचिव प्रवीण शर्मा ने वर्ष 2023-24का आडित प्रस्तुत किया। जिसमें 31 मार्च 2024तक 75,98,000 रूपये भागधन ,बहीं पर अमानत जमा सदस्य 30,10,00,000,सभा के कोष में 2,04,70,000,सभा का कांगड़ा बैंक में 29,43,00,000,सभा का वर्ष 2023-24में लगभग 27,00,000रूपये लाभ कमाया है।इस समय सभा का 35 करोड़ से उपर कार्य शील पूंजी है। साधारण अधिवेशन में सभा के सचिव ने सदस्यों को 10/लाभांश देने की घोषणा की।जिसे सदन में सर्वसम्मति से पारित किया। बहीं पर सचिव प्रवीण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही सभा समिति द्वारा जन औषधिय केन्द्र चलाएगी जिसमें जन औषधीय केन्द्र में गरीब परिवार सदस्यों को सस्ते दामों पर दवाईयां उपलब्ध करवाई जाएगी।
बहीं पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर क्षेत्र के समाजसेवी रोहित शर्मा द्वारा खरयालता पंचायत की वेटी मानसी राणा को नैशनल स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन करने पर नक़द राशि व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।तथा आगे भी इसी तरह से स्कूल माता-पिता व क्षेत्र का नाम रोशन करने का आह्वान किया।इस मौके पर सभा समिति के प्रधान संसार चंद खरयालता पंचायत के उप प्रधान अशोक शर्मा,शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त उप निदेशक प्रितम चंद शर्मा, सेवानिवृत्त कैप्टन मदनलाल, सेवानिवृत्त अध्यापक सुभाष चंद शर्मा,एस एम सी प्रधान मुकेश शर्मा, सुरेश कुमार, सेवानिवृत्त सुबेदार खुशी राम,अमर सिंह,बतन चंद,रोशन लाल शर्मा,बाल किशन शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।