
लुधियानाः जिले की सेंट्रल जेल युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की घटना सामने आई है। मृतक की पहचान 19 वर्षीय राहुल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक राहुल चोरी के मामले में जेल में बंद था। मामले की जानकारी देते हुए सुभाष ने कहा कि बेटे की जेल में मौत हो गई। उन्होंने कहा कि बेटे को कोई बीमारी नहीं थी और उसकी सेहत भी ठीक थी। पिता ने कहा कि चौकी से बेटे की तबीयत खराब होने को लेकर उसे पुलिस का फोन आया था। जिसके बाद उसे जेल के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
वहीं माता रमिता ने कहा कि चोरी के आरोप में उसे गिरफ्तार किया था, हालांकि उसने चोरी नहीं की थी, चोरी उसके साथी ने की थी। इससे पहले एक बार जेल में 5 माह के लिए गया था, उस दौरान जमानत पर बाहर निकाल लिया था। लेकिन अब जेल में ही उसकी मौत हो गई। दूसरी ओर पुलिस ने कहा कि मृतक के खिलाफ चोरी के 4 पर्चे दर्ज थे। आज सुबह उसकी तबीयत खराब हो गई, जिसके चलते उसका जेल में चैकअप करवाया गया, लेकिन जेल में ही उसकी मौत हो गई।