
ऊना/सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश की सीनियर और जूनियर महिला राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए टीमों का चयन 9 मार्च को बिलासपुर के लुहणू हैंडबॉल ग्राउंड पर किया जाएगा। यह चयन प्रक्रिया जूनियर महिला टीम के लिए लखनऊ में 25 से 30 मार्च तक और सीनियर महिला टीम के लिए हाथरस में 31 मार्च से 5 अप्रैल तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए है। चयन परीक्षण सुबह 10 बजे से शुरू होंगे, लेकिन सभी खिलाड़ियों से अनुरोध है कि वे सुबह 9 बजे तक ग्राउंड पर पहुंच जाएं ताकि रजिस्ट्रेशन और अन्य औपचारिकताएं पूरी की जा सकें। चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए सभी खिलाड़ियों को अपने फिटनेस और प्रदर्शन का पूरा ध्यान रखना होगा। इसके अलावा, यदि किसी को चयन प्रक्रिया से संबंधित कोई भी जानकारी या सहायता चाहिए, तो वे हैंडबॉल कोच मनोज ठाकुर (संपर्क नंबर: 098-170-70040) से संपर्क कर सकते हैं। इस संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए हैंडबॉल हेड हाफ कमेटी के चेयरमैन राज कुमार ने सभी खिलाड़ियों को मार्गदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी हैं।