
मुजफ्फरनगरः जिले के कवाल गांव में 2 किशोरों को पेड़ से बांधकर कुछ युवकों द्वारा बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया है। घटना के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ितों के परिवार ने थाने में हंगामा किया।
चोरी के शक में 2 किशोरों की पिटाई, पेड़ से बांधकर जमकर बरसाए डंडे और बेल्ट
news info :https://t.co/rC0e97plEJ#CrimeNews #ViralVideo #TeenagersBeaten #ShockingIncident pic.twitter.com/NhnTixl3JI— Encounter India (@Encounter_India) March 8, 2025
जानकारी मुताबिक, वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि 2 किशोर, 16 वर्षीय अजय और 13 वर्षीय मयंक को पेड़ से बांधकर डंडों और बेल्ट से पीटा जा रहा है। यह वीडियो 22 सेकंड का है और इसे देखते ही पुलिस सक्रिय हो गई। जांच-पड़ताल के दौरान पुलिस ने पाया कि यह घटना जानसठ थानाक्षेत्र के कवाल गांव की है। अजय के पिता बिजेंद्र और मयंक के पिता सुनील सैनी ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है। बिजेंद्र ने बताया कि 10 दिन पहले उसका बेटा सचिन के इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर काम सीखने गया था। वहीं, सुनील ने कहा कि उसका बेटा भी सचिन की दुकान के पास ही एक दुकान पर काम करता है।
दोनों का आरोप है कि सचिन ने चोरी के शक में अजय और मयंक को अपने दोस्तों के साथ पकड़कर जंगल में ले जाकर 3 घंटे तक उनकी पिटाई की। इसी दौरान किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल कर दिया। दोनों किशोरों को गंभीर चोटें आई हैं, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें मेडिकल जांच के लिए भेजा है।
कोतवाली प्रभारी राजीव शर्मा ने बताया कि किशोरों के पिता की शिकायत पर सचिन, अंकित और शुभम के खिलाफ बंधक बनाने और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मुख्य आरोपित सचिन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपितों की तलाश जारी है। पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।