
लुधियानाः चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। हालात यह हो गए है कि अब बेखौफ चोर स्वास्थ्य केंद्रों को निशाना बनाने लग गए। ताजा मामला जगराओं के गांव सवद्दी कलां से सामने आया है, जहां स्वास्थ्य केंद्र से चोर भारी मात्रा में दवाईयां लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों द्वारा पुलिस को दे गई है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टर विश्वजीत कौर ने बताया कि चोर रात के समय केंद्र में घुसे।
उन्होंने अलमारी का ताला तोड़कर दवाईयां लेकर फरार हो गए। चोरों ने केंद्र से जीभ के नीचे रखने वाली करीब 21 हजार गोलियां चुरा ली। इन गोलियों की कीमत लगभग दो लाख रुपए बताई जा रही है। इसी के साथ चोर पंखा, हीटर और चार्जर भी ले गए। महिला कर्मी ने कहा कि जब वह सुबह केंद्र पहुंचीं, तो सामान बिखरा हुआ मिला।
स्वास्थ्य केंद्र कर्मी के अनुसार उनके केंद्र में दूसरी बार चोरी हुई है। इससे पहले जनवरी में भी करीब 600 गोलियां चोरी हुई थी। उन्होंने कहा कि इस घटना से रोजाना दवाई लेने आने वाले मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डॉक्टर विश्वजीत कौर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कर्मियों के बयानों पर दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।