
मोहालीः सिंगापुरा में ट्रेनिंग के लिए प्रिंसिपलों का 7वां बैच रवाना हुआ। जिसे मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने हरी झंडी देकर रवाना किया। पंजाब सरकार की ओर से 7वें बैच में 36 प्रिंसिपलों को भेजा गया है। यह बैच 9 से 15 मार्च तक सिंगापुर में रहेगा। अब तक 6 बैचों में 198 प्रिंसिपल और शिक्षा अधिकारियों को सिंगापुर में लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम के लिए भेजा जा चुका है। 152 हेडमास्टर्स को IIM अहमदाबाद में प्रशिक्षण के लिए 3 बैचों में भेजा गया। सिंगापुर के विशेषज्ञों की टीम ने इनके लिए विशेष ट्रेनिंग प्रोग्राम तैयार किया है।
प्रिंसिपलों के चयन के लिए शिक्षा विभाग ने इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे थे। इस मौके पर सीएम भगवंत मान ने कहा कि अब सिर्फ रट्टा लगाने का जमाना नहीं रहा, बल्कि प्रैक्टिकल नॉलेज को बढ़ावा दिया जा रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव किए जा रहे हैं, ताकि विद्यार्थियों को वैश्विक स्तर की शिक्षा दी जा सके।