
लुधियानाः टोल प्लाजा में भारी हंगामा देखने को मिला। दरअसल, पंजाब का सबसे महंगा लाडोवाल टोल प्लाजा एक बार फिर सुर्खियों में आ गया। जहां टोल के कर्मियों के साथ दूसरे पक्ष का किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि टोल का कर्मी सरेआम किरपाण लेकर बाहर आ गया। वहीं इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर दूसरे पक्ष द्वारा वायरल कर दी गई।
Punjab News: Toll Plaza पर हुआ भारी हंगामा, नौजवान ने निकाली किरपाण
news info : https://t.co/4J5G0EHG4d#PunjabNews #TollPlaza #ViralVideo #KirpanIncident pic.twitter.com/sLKJM8RuZu
— Encounter India (@Encounter_India) March 8, 2025
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो रहा है। इस दौरान एक पक्ष टोल के कर्मी पर मारपीट करने के आरोप लगा रहा है। वहीं टोल कर्मी द्वारा किरपाण मारने के आरोप लगाए जा रहे है। इस दौरान वायरल वीडियो में दिखाया गया कि व्यक्ति की बाजू पर किरपाण मारी गई। घायल व्यक्ति की बाजू पर खून भी निकलता हुआ दिखाई दे रहा है
इस मामले में थाना लाडोवाल की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हमलावर की प पहचान शरणजीत सिंह निवासी होशियारपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने इस केस में धारा 115(2), 126(2), 351 (3) BNS के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस को जानकारी देते हुए कपूरथला गांव बिजली निवासी बूटा सिंह ने बताया कि वह तरना दल के जत्थे में शामिल है। वह बीते दिन लाडोवाल टोल प्लाजा से जा रहे थे। तभी उन्होंने देखा कि एक लड़का एक पगड़ीधारी लड़के के साथ जमकर मारपीट कर रहा था। आरोपी युवक हाथ में तलवार पकड़े हुए था।