
नागौरः फॉर्च्युनर कार सवारों द्वारा पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारने का मामला सामने आया है। हादसे में एक हेड कॉन्स्टेबल की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद गाड़ी पलट गई और उसमें आग लग गई। हादसे में 2 कॉन्स्टेबल भी घायल हो गए।
जायल थानाधिकारी मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि खिंयाला रोड पर जाट हॉस्टल के सामने एक फॉर्च्युनर गाड़ी खड़ी थी। गश्त टीम को शक हुआ तो उसे रुकवाने की कोशिश की। पुलिस की गाड़ी को आता देख बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद गाड़ी जाट हॉस्टल के सामने ही पलट गई और हादसे में हेड कॉन्स्टेबल प्रहलाद राम का निधन हो गया।
प्रहलाद राम कुचेरा थाना इलाके के रुपाथल गांव के रहने वाले थे। जबकि कॉन्स्टेबल महेश मीणा और रामगोपाल घायल हो गए। गाड़ी पलटने के बाद दोनों घायल बाहर निकले और प्रहलाद राम को बाहर निकाला। इसके बाद अचानक गाड़ी में आग लग गई।