
जालंधर, ENS: स्कोडा शोरूम के बाहर भीषण सड़क हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार गोराया में स्कोडा शोरूम में आए व्यक्ति की गाड़ी में तेज रफ्तार गाड़ी चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में एक के बाद करके 3 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि बेकाबू हुई तेज रफ्तार कार ने खड़ी कार में टक्कर मार दी। मामले की जानकारी देते हुए इनोवा कार चालक ने बताया कि वह गोराया में अपनी कार देकर उसके बदले नई गाड़ी लेने के लिए शोरूम में आया था।
इस दौरान उसने इनोवा कार शोरूम के बाहर खड़ी की हुई थी, तभी फगवाड़ा साइड से गोराया की ओर आ रही एक तेज रफ्तार स्कोडा कार ने इनोवा में टक्कर मार दी। इस दौरान स्कोडा चालक ने शोरूम के बाहर खड़ी एक स्विफ्ट कार को भी अपनी चपेट में ले लिया। भीषण हादसे में तीनों गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। शोरूम के कर्मी व स्वीफ्ट गाड़ी चालक अमृतपाल सिंह ने कहा कि तेज रफ्तार स्कोडा गाड़ी तेज रफ्तार से आई और उसने शोरूम के बाहर खड़ी इनोवा गाड़ी को पहले टक्कर मारी और उसके बाद उसकी स्विफ्ट गाड़ी को टक्कर मार दी।
इस घटना में इनोवा के साथ उसकी स्विफ्ट 7862 नंबर गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दी। पीड़ित ने कहा कि हादसे में उनकी कार का 50 से 60 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना गोराया के एएसआई बावा सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। एएसआई ने कहाकि मामले की जांच के बाद बनती कार्रवाई की जाएगी।