
अमृतसरः शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की अतरिंग कमेटी की बैठक बीते दिन सीनियर मीत प्रधान रघुजीत सिंह विरक की अगुवाई में हुई, जिसमें यह फैसला लिया गया कि श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थे के ज्ञानी रघबीर सिंह को जत्थेदार के पद से सेवा मुक्त कर दिया गया। उन्हें सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब के मुख्य ग्रंथी के रूप में सेवा निभाने के आदेश जारी किए गए थे। वहीं श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार के रूप में ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज को नियुक्त किया गया।
इस मौके पर आज अकाल तख्त साहिब के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह मीडिया के सामने आए और बातचीत करते हुए कहा कि कल जो घटना क्रम हुआ, मैं पहले ही मीडिया के सामने कह चुका था कि जितना समय गुरु का हुकम होता है, उतना समय ही हम सेवा कर सकते हैं और जो गुरु का हुकम हुआ, उसमें राजी हूं, खुश हूं। हम गुरु हरगोबिंद साहिब महाराज के प्रति आभार व्यक्त करने आए हैं।
सच्चे पातशाह ने हमें बहुत बड़ी जिम्मेदारी और बहुत बड़ी पंथ की सेवा सौपी थी, उसे निभाया है। कलगीधर पातशाह ने सतगुरु गुरु हरगोबिंद साहिब जी महाराज ने हमारे सिर पर मेहर भरा हाथा रखकर हमारी की गई सेवा को स्वीकार किया। गुरु साहिब का हम आभार अदा करते हैं कि सतगुरु हुईं भुला की शमा बख्शें।