
लुधियाना: पंजाब में आए दिन गोलियां चलने और तेजधार हथियारों से हमला करने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। वही ताजा मामला देहात के अंतर्गत आते बुलारे गांव में व्यक्तियों ने ब्याज पर पैसे लेने के लिए उसे बुलाया था, जब पीड़ित वहां पर गया तो उसे पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया गया। रानी की बात यह है कि हमलावरों ने व्यक्ति से पैसे नहीं छीने।
घायल अवस्था में सिविल अस्पताल पहुंचे पीड़ित परमिंदर ने बताया कि वह फाइनेंस का काम करता है और लोगों को उधार में पैसे देता है। इसी के चलते उसे बुलारे गांव से फोन आया कि उसके पास आधार कार्ड और चेक बुक मौजूद है और उसे कुछ उदार में 50 हजार रुपए चाहिए।
बाकी के दस्तावेज वे सुबह दे देगा। पीड़ित ने कहा व्यक्ति की बात सुनने के बाद वह पैसे देने के लिए उसके गांव चला गया। जहां उसने रास्ते में व्यक्ति को फोन किया तो उन्होंने मैकडोनाल्ड के पास 8 से 10 लोगों ने उसे पर तेजधार हथियारों से हमला करके घायल कर दिया। घटना की सूचना पीड़ित ने पुलिस को दे दी है। वहीं पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच कर रहे हैं।