
लुधियानाः जिले के समराला चौक के पास कार और बाइक टक्कर में दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई। इस दौरान एक व्यक्ति इस घटना में घायल हो गया। मामले की जानकारी देते हुए कार चालक हरदीप ने कहाकि बाइक सवार ने गाड़ी को ओवरटेक कर रहा था, जिस दौरान दोनों में टक्कर हो गई। इस दौरान उसने अपनी कार को सड़क किनारे लगा दिया। हरदीप के अनुसार बाइक सवार ने आकर उसकी गाड़ी की चाबी निकाल ली और कहने लगा कि वह पीछे हिट करके आए है। हरदीप ने कहा कि उसे पता नहीं है कि उसकी बाइक के साथ हादसा हुआ है।
कार चालक के अनुसार हाईवे पर ट्रैक्टर ट्राली आ रही थी, इस दौरान सेंटर में बड़ा टायर कटा हुआ पड़ा था और उसे लगा कि टायर लगने से झटका लगा। जिसके बाद वह उसके साथ आकर झगड़ा करने लग गया। इस दौरान उसकी कार बुरी तरह से तोड़ दी। कार चालक का कहना है कि उसके साथ कोई विवाद नहीं था। दोनों बाइक सवार का आपस में विवाद हुआ, जिसके बाद वह उसके साथ हाथापाई करने लग गए। इस दौरान बाइक सवारों ने अन्य साथियों को मौके पर बुला लिया और उसके साथ हाथापाई करने लग गए। जिसके बाद उसने घटना की सूचना पुलिस को दी।
वहीं दूसरी ओर बाइक सवार दिनेश ने कहा कि उसे कार चालक ने हिट किया। जिसके बाद वह सड़क पर घिसटता कुछ मीटर तक चला गया, लेकिन कार चालक ने गाड़ी नहीं रोकी। जिसके बाद किसे बाइक को हाथ देकर कार चालक की गाड़ी रूकवाई गई। जिसके बाद दोनों में हाथापाई शुरू हो गई। जबकि बाइक चालक ने कहाकि वह बाइक पर अकेला था और कार चालक ने 3 साथियों के साथ मिलकर अन्य युवकों को घटना स्थल पर बुला लिया। वहीं दूसरी ओर मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी ने कहा कि दोनों गाड़ियों की टक्कर होने की घटना सामने आई है। दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए गए है और मामले की जांच की जा रही है।