
जालंधर, ENS: तोगड़ी रोड़ राओवाली गांव के लोगों ने लगाया सड़क ना बनने को लेकर प्रशासन के खिलाफ डीसी दफ्तर के बाहर धरना लगा दिया है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए नूरपूर राओवाली मील एसोसिएशन के प्रधान प्रशांत गंभीर ने बताया कि ढंढोरी कलां में वाटर सर्विस का एक प्लांट लगाया जा रहा है, जिससे पानी ट्रीट को शहर वासियों को दिया जाएगा। यह प्लांट स्मार्ट सिटी का भी प्रोजेक्ट है। स्मार्ट सिटी के नाम पर जालंधर 990 करोड़ रुपए सरकारी की ओर से मिले हुए है। लेकिन इलाके में सड़क की हालत इतनी खस्ता हो चुकी है।
जिसको लेकर वह पिछले 7 साल से वह प्रशासन को मांग पत्र दे रहे है। प्रधान ने कहाकि पानी की पाईपें बिछाने के ले सारी सड़क को तोड़ दिया। उस सड़क की खस्ता हालत को लेकर पीडब्लयू से बात की और उन्होंने सड़क का निर्माण करने के लिए 15 दिन पहले आश्वासन दिया था। उन्होेंने कहा कि डीसी साहिब को 20 से अधिक बार पत्र दे दिया जा चुका है। लेकिन उनके इलाके में सड़क का निर्माण नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि पिछले 7 सालों से इस मांग को लेकर वह परेशान हो गए।
प्रधान का कहना है कि जब तक सरकार की ओर से लापरहारी के कारण हो रही देरी के चलते उक्त अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती तब तक यह धरना जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सड़क की खस्ता हालत के चलते वह कई किमी. दूर अपने व्हीकल खड़े करके अपने मुकाम तक पहुंचते है। वहीं आज डीसी दफ्तर के बाहर लगाए जा रहे धरने को लेकर भी उनके द्वारा पहले ही डीसी साहिब को मांग पत्र दे दिया गया। जिसके बाद अब उन्होंने पक्का मोर्चा लगाने का ऐलान कर दिया। जिसको लेकर टैंट और हलवाई का भी इंतजाम कर लिया गया है।