
अमृतसरः पंजाब में गैंगस्टरों और बदमाशों के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार कार्वाई की जा रही है। वहीं गुमटाला में पुलिस व बदमाशों के बीच एनकाउंटर होने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार बदमाश को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर उनकी टीम हथियारों की रिकवरी के लिए उसे गुमटाला लेकर गई थी, जहां बदमाश ने छिपाए हथियारों से पुलिस पर फायरिंग कर दी।
वहीं पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाश पर गोलियां चला दी। पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी को काबू उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया। आरोपी की गुरप्रीत सिंह के निवासी तरनतारन के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गाड़ियां चोरी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। आज पुलिस उसे हथियारों की रिकवरी के लिए लेकर गई। फिलहाल पुलिस द्वारा बदमाश से पूछताछ की जा रही है।