
जालंधर, ENS: पंजाब में नशे सहित अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस सासंद चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रेस वार्ता में कई गंभीर आरोप लगाए है। इस दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब ने 3 साल सरकार को सत्ता में आए हो गए, लेकिन नशा अभी तक खत्म नहीं हुआ। वहीं पंजाब में मेगा स्कीम को लेकर चन्नी ने कहाकि मेगा स्कीम में 60 हजार गांवों के मजदूर रजिस्ट्र है, जबकि इसमें 100 दिन का रोजगार मिलने की जगह 60 दिन का ही रोजगार मिल रहा है।
वहीं पीएम सड़क योजना को लेकर चन्नी ने कहा कि सड़क को सही तरीके से तैयार नहीं किया जा रहा, सड़क में मटीरियल सही नहीं पाया जा रहा। इस दौरान तहसीलों में करप्शन लगाने के चन्नी ने आरोप लगाए है। चन्नी ने कहा कि अब लुधियाना ने उप विधानसभा चुनाव को लेकर ही तहसीदारों के खिलाफ एक्शन लिया गया। चुनाव खत्म होने के बाद दोबारा से करप्शन शुरू हो जाएगी। चन्नी द्वारा सासंद चुनाव से पहले नशे को खत्म करने की सौंगद खाई गई, लेकिन अब नशा खत्म नहीं हुआ। इस पर चन्नी ने सरकार पर नशे के आरोप लगाए, लेकिन अपने बारे कुछ नहीं कह पाए।
इस दौरान किसानों के धरना लगाए जाने के मुद्दे पर चन्नी ने कहाकि किसानों को शहरवासियों के साथ लड़ाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसान चंडीगढ़ में धरना लगाने जा रहे थे, लेकिन उनकी मीटिंग सरकार से होने के दौरान बीच में छोड़कर चले जाना निंदनीय है। वहीं चंडीगढ़ जा रहे किसानों को पंजाब पुलिस द्वारा सड़कों पर रोककर धरना लगवाया गया। जिसके चलते शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। पुलिस द्वारा धक्केशाही की जा रही है। शहरों में लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। पंजाब में जंगलराज बना हुआ है। माइनिंग पर केजरीवाल और सीएम मान पर गंभीर आरोप चन्नी ने लगाए।
वहीं एससी और बीसी समुदाय को मिल रही स्कालर्शिप को लेकर कहा कि अगर किसी स्टूडेंट को परेशानी आ रही है तो वह उनसे संपर्क कर सकते है। चन्नी ने कहाकि स्कालर्शिप में 60 प्रतिशत हिस्सा केंद्र सरकार द्वारा भेजा जाता है, लेकिन इस बार केंद्र की ओर से हिस्सेदारी भेजी नहीं गई, जिसका मुद्दा वह केंद्र के समक्ष रखेंगे। दुकानदारों को फिरौतियों के फोन आ रहे है। चन्नी ने कहा कि उन्हें भी फिरौतियों के फोन आ चुके है, पंजाब में कानून व्यवस्था खराब हो गई। पंजाब में पुलिस राज चल रहा है।