
नई दिल्लीः Yo Yo Honey Singh का 8 मार्च को इंदौर में लाइव कंसर्ट होने जा रहा है, लेकिन उससे पहले ही संकट के बादल मंडरा गए। कंसर्ट करवा रही कंपनी को नगर निगम की तरफ से नोटिस जारी हो गया है। इसमें कहा है कि कंसर्ट करने से पहले आयोजक नगर निगम में टैक्स जमा करें। ऐसा नहीं किए जाने पर कंसर्ट कराने की अनुमति आयोजकों को नहीं दी जाएगी।
ऐसे में कंसर्ट को लेकर आयोजकाें को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। शहर में मशहूर रैपर और म्यूजिक आइकॉन यो यो हनी सिंह का लाइव म्यूजिक कंसर्ट 8 मार्च को होना है। इसके लिए बायपास स्थित सी21 स्टेट पर सारी तैयारियां की जानी है। उसमें शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में संगीत प्रेमी पहुंचेंगे। कंसर्ट के पूर्व ही एक नया विवाद खड़ा हो गया है। जिसमें निगम ने आयोजकों को एक नोटिस थमा दिया है और कंसर्ट से पहले टैक्स जमा करने का कहा है।