
अमृतसरः श्री दरबार साहिब की परिक्रमा के दौरान एक व्यक्ति को अचानक हार्ट अटैक आ गया। जिसके बाद उसकी मौत हो गई। जानकारी अनुसार व्यक्ति सुबह दुख भंजनी बेरी के पास सरोवर में स्नान करने गया था। जिसके बाद जब वह बाहर निकला तो उसे अचनाक हार्ट अटैक आ गया, जिससे वह वहीं बेरोश होकर गिर पड़ा।
जहां मौजूद संगत और ड्यूटी पर तैनात सेवादारों ने तुरंत उसे उठाया। जिसके बाद उसके गुरुद्वारा शहीदां साहिब नजदीक श्री गुरु रामदास चैरिटेबल अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां डाक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। व्यक्ति की जेब से मिली एक पर्ची के अनुसार उसकी पहचान धर्मजीत सिंह वासी फरीदकोट के रूप में हुई है।