
गुरदसारपुरः ट्रेन की नीचे आने से रिटायर्ड एएसआई की मौत हो गई। जिसकी पहचान बलविंदर सिंह वासी झोर सिधवां के रूप में हुई है। परिवार के अनुसार मृतक पंजाब पुलिस से एएसआई के पद से रिटायर्ड हुआ था। मृतक की उम्र 59 साल के करीब है। वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। जिसका इलाज भी करवाया जा रहा था।
दिमागी हालत ठीक न होने के चलते उसने समय से पहले ही रिटायरमेंट ले ली थी। परिवार के अनुसार देर रात दवाई खाने के बाद वह बाहर गया था। सुबह उन्हें सूचना मिली कि उसकी ट्रेन के नीचे आने से मौत हो गई। वहीं रेलवे पुलिस चौकी गुरदासपुर के इंचार्ज भुपिंदर सिंह ने बताया कि परिवार के बयानों पर बनती कार्रवाई की जा रही है। मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है। पोस्टमार्टम के बाद परिवार को शव सौंप दिया जाएगा।