
अमृतसरः घरिंडा थाना के अंतगर्त बार्डर एरिया में स्थित रोडांवाला कलां के नजदीक रेलवे ट्रैक से बड़ी खबर सामने है, जहां ट्रैक से हैंड ग्रेनेड मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना बीएसएफ और पुलिस को दे दी गई है। वहीं मौके पर पहुंची बीएसएफ और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि हैंड ग्रेनेड देखने में काफी पुराना लग रहा है।
लोगों ने बताया कि रेलवे ट्रैक से कोई ट्रेन नहीं गुजरती है, लेकिन हैंड ग्रेनेड मिलना एक चिंता व जांच का विषय बना हुआ है। वहीं बताया जा रहा है कि किसी किसान ने यह हैंड ग्रेनेड वहां ट्रेक पर पड़ा देखा जिसकी सूचना उसने पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस व बीएसएफ ने हैंड ग्रेनेड को कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस जांच में जुटी है लेकिन उन्होंने अभी इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की है।