
बठिंडाः पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस द्वारा नशे को जड़ से खत्म करने के लिए शुरू की गई मुहिम नशे के खिलाफ वॉर तहत डीएसपी ने तलवंडी साबो और रामा मंडी के नजदीक हरियाणा सीमा पर वाहनों की चेकिंग की।
डीएसपी क्राइम मनमोहन सरना ने बताया कि डीजीपी और एसएसपी के निर्देशानुसार हम चेकिंग और जागरूकता अभियान साथ-साथ चला रहे हैं। इस दौरान लोगों को नशा तस्करों को पकड़वाने की अपील भी की जा रही है और जो लोग संदिग्ध पाया जाता है या उससे चेकिंग दौरान कोई नशीली चीज पाई जाती है तो उस पर कार्रवाई भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग से ही नशे को जड़ से खत्म किया जा सकता है। इसलिए जहां, भी कोई नशा करता या बेचता देखें, तुरंत पुलिस को सूचित करें। उन्होंने बताया कि सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
उन्होंने बताया कि तलवंडी साबो और रामा मंडी के पास अंतर्राज्यीय सीमाएं लगती हैं, जिसके चलते हमने 6 पुलिस नाके लगाए हैं, जिनमें बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी शामिल हैं। हरियाणा से बठिंडा आने वाले या बठिंडा से हरियाणा जाने वाले सभी वाहनों की जांच की जा रही है, ताकि कोई भी नशा तस्कर नशे की तस्करी न कर सके और नशे को जब्त किया जा सके।