
जमीनी विवाद में गिरफ्तार किसान की रिहाई की मांग की
मलोटः भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां ने जमीनी विवाद से जुड़े एक केस में किसान की गिरफ्तारी के खिलाफ लंबी थाने के बाहर धरना दिया। प्रदर्शन का नेतृत्व किसान नेता गुरपाश सिंह सिंहेवाला ने किया। प्रदर्शनकारी गिरफ्तार किसान की रिहाई की मांग कर रहे थे। डीएसपी मलोट इकबाल सिंह संधू के आश्वासन के बाद किसानों ने धरना समाप्त कर दिया।
जानकारी के अनुसार, गांव गग्गड़ में पुराने जमीनी विवाद को लेकर 5 दिसंबर 2024 को पूर्व सरपंच जगमीत सिंह ने नगौर सिंह, सरबजीत कौर और नंबरदार बलराज सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज करवाया था। इसी मामले में लंबी पुलिस ने नगौर सिंह को गिरफ्तार किया, जिसके विरोध में किसान थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। धरने के दौरान किसान नेता मलकीत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किसान नगौर सिंह किसी काम से गांव क्खावाली गया था, जहां से पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
किसानों का कहना है कि उस पर गलत तरीके से जमीन की गिरदावरी करवाने का आरोप लगाया गया, जबकि उसने अपनी पुश्तैनी जमीन की ही गिरदावरी करवाई थी। डीएसपी इकबाल संधू ने किसानों से मुलाकात की और भरोसा दिलाया कि किसान के साथ पूरा न्याय किया जाएगा। इस आश्वासन के बाद किसानों ने धरना समाप्त कर दिया। मौके पर पहुंचे डीएसपी मलोट इकबाल सिंह ने कहा कि किसान नेताओं की ओर से जांच की गई है और जांच के दौरान जो भी सामने आएगा, उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।