
जालंधर, ENS: नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार किया है। दरअसल, मेहतपुर के गांव खुरलापुर में ट्रैप लगाकर एएनटीएफ की टीम ने एक किलो 562 ग्राम हेरोइन बरामद कर तस्कर चमकौर सिंह को गिरफ्तार किया है। तस्कर से 65 हजार की ड्रग मनी बरामद की है। लुधियाना के गांव मलसियां बाजन के रहने वाले चमकौर सिंह को आज कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा। मोहाली स्थित थाना एएनटीएफ में चमकौर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 (सी) व 27 (ए) के तहत केस दर्ज किया गया है।
एएनटीएफ के एआईजी जगजीत सिंह सरोआ ने बताया कि डीएसपी इंदरजीत सिंह सैनी को सूचना मिली थी कि मेहतपुर एरिया में एक तस्कर हेरोइन की बड़ी सप्लाई देने आ रहा है। इसके बाद डीएसपी की सुपरविजन में सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने तस्कर को पकड़ कर उससे उक्त हेरोइन बरामद की है। प्राथमिक पूछताछ में तस्कर ने माना कि वह पांचवी पास है।
कुछ समय से वह बेरोजगार था। इस दौरान उसके तार ड्रग माफिया से जुड़ गए थे। जल्द अमीर बनने के चक्कर में उसने हेरोइन की सप्लाई शुरू कर दी। एआईजी ने कहा कि तस्कर को रिमांड पर लेकर गहराई से पूछताछ की जाएगी, ताकि पूरा नेटवर्क ब्रेक किया जा सके। एआईजी सरोआ ने बताया गुप्त सूचना के आधार पर तस्कर को काबू किया गया है।